कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़े नेतृत्व में नशा तस्करों की कमर तोड़ रही हरिद्वार पुलिस
नशा तस्करी पर थाना सिड़कुल, C.I.U. व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम को मिली सफलता
स्कूटी से ले जाई जा रही नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ 02 आरोपी दबोचे
तस्करों के कब्जे से 4600 नशीले इंजेक्शन बरामद
इंजेक्शनों की बाज़ारू कीमत करीब पांच लाख रुपए
आरोपी रजत कोतवाली गंगनहर में गैंगस्टर एक्ट का है आरोपी
“नशे का काला कारोबार करने वाले सभी को एक-एक कर जेल भेजा जाएगा :: एसएसपी हरिद्वार
हरिद्वार, हर्षिता माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाने एवं नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों पर पूरे जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के क्रम में सिड़कुल क्षेत्र में गठित थाना सिड़कुल एवं CIU. और ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती की संयुक्त टीम ने दिनांक 16 दिसंबर 2024 को मुखबिर एवं सर्विलांस की मदद से सूर्य नगर जाने वाले रास्ते से चैकिंग के दौरान स्कूटी में 4600 नशीले इंजेक्शन को अवैध रुप से परिवहन करते हुए रजत सैनी व राहुल कुमार नाम के दो संदिग्ध युवकों को दबोचा। सूचना पर मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा भी इतनी अधिक मात्रा में इंजेक्शन की तस्करी अवैध होने की पुष्टी की।
इंजेक्शन परिवहन करने के बारे में जानकारी करने पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज नही दिखा पाए। बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपित के खिलाफ थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 672 /2024 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण आरोपित-
- रजत सैनी पुत्र नकली राम निवासी दी 328/2 सुभाष नगर गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार।
- राहुल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी पायंदापुर कांठ मुरादाबाद उत्तर प्रदेश।
आरोपी रजत सैनी का अपराधी इतिहास-
- मुकदमा अपराध संख्या 164 /2024 धारा 307 /120 B/34 आईपीसी व 3/ 25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।
- मुकदमा अपराध संख्या 281 /2024 धारा 2 /3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार।
- मुकदमा अपराध शंकर 252,2019 धारा 147,148 149,324,324,504,506 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
अभियुक्त राहुल कुमार के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है
इनके कब्जे से 4600 अदद नशीले अवैध इंजेक्शन (BUPREN ORP HINE INJECTION -IP LESSGESIC-2ML )बरामद किए गए हैं जिनकी अनुमानित कीमत 460000 बताई जा रही है
संजीव मेहता वॉइस ऑफ इंडिया हरिद्वार ।
हर्षिता दिव्या टाइम्स इंडिया हरिद्वार