*हरिद्वार दिनाक 18 दिसम्बर, हर्षिता। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 56 वी गंगा संरक्षण समिति की बैठक की।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सख्त निर्देश दिए कि अस्थि विसर्जन अन्य घाटों पर न हो सिर्फ अस्थि विसर्जन चिन्हित घाट पर पर ही हो । जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कस्सावान नाले में मांस कारोबारियों को गंदगी डालने को लेकर चालान राशि को कम से कम पांच हजार की जाए, नगर निगम ने बताया कि कस्सावान मार्किट को शिफ्ट करने हेतु सराय में 60 दुकानों का निर्माण चल रहा है साथ ही घाटों ओर पुलो से गंगा में गंदगी फेंकने एवं अतिक्रमण को लेकर जिलाधिकारी ने घाटों ओर पुलो पर 10 दिनों के अंदर साइन बोर्ड लगाए और सार्वजनिक जगहों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा।
जिलाधिकारी ने कुंभ मेले के दौरान फाइबर के कलश आए थे जो वर्तमान में विभिन्न घाटों में बदहाल स्थिति में है उसको हटवाने निर्देश दिए जिलाधिकारी ने खड़खड़ी सूखी नदी में रेलिंग ओर साइन बोर्ड लगने के निर्देश दिए साथ ही नगर निगम को नालों की सफाई हर तीन महीने में करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों के निर्देश दिए कि गंगा में किसी प्रकार की गंदगी न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए।
बैठक में गंगा सुरक्षा समिति के सदस्य शिखर पालीवाल, मनोज निशांत, जिला वनाधिकारीे वैभव सिंह ,उप जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, परियोजना निदेशक के एन तिवारी, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, सीओ सिटी जूही मनराल, प्रोजेक्ट मैनेजर मीनाक्षी मित्तल, एसडीओ सिंचाई यूपी हरिओम सिंह, एसएनए नगर निगम रवींद्र कुमार दयाल, नगर आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, एफ एस ओ कपिल देव आदि उपस्थित थे।
—————–

By DTI