बुग्गावाला, हर्षिता। एस0एस0पी0 हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध कच्ची देशी शराब के धन्धेबाजों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अवैध देशी/ कच्ची शराब/अवैध नशा तस्करों की धरपकड़ हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
उक्त क्रम में दिनांक- 18.12.2024 को पुलिस टीम द्वारा को सूचना पर वैंको फैक्ट्री बन्दरजूड से आरोपी जयचन्द पुत्र इलम चन्द नि0 माण्डूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0 को 96 पाउच देशी शराब माल्टा के साथ पकड़ा गया।
बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
नाम पता आरोपी –
जयचन्द पुत्र इलम चन्द नि0 माण्डूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0।
विवरण बरामदगी- कब्जे से 96 पाउच देशी शराब बरामद होना ।
पुलिस टीम-
1-हे0का0गोपाल कुमार
1-कांनि0विक्रम
2-कांनि0 हरिओम