हरिद्वार, हर्षिता हरिद्वार की ड्रग्स इंस्पेक्टर श्रीमती अनीता भारती द्वारा हरिद्वार जनपद में अवैध व प्रबंधक दावों के खिलाफ अभियान जारी है आज इसी कड़ी में राजलोक कॉलोनी इंद्रलोक कॉलोनी व ज्वालापुर आदि में चेकिंग अभियान चलाया गया । जब इस बात का पता भारत मेडिकल स्टोर मलिक को चला तो वह अपना स्टोर भारत फार्मेसी बंद करके भाग गया। लेकिन अनीता भारती ने भी मेडिकल स्टोर के बाहर ही डेरा जमा लिया और कहा कि जब तक वह मेडिकल स्टोर मलिक यहाँ स्टोर पर नहीं आएगा तब तक मैं नहीं जाऊंगी समाचार लिखे जाने तक अनीता भारती द्वारा डेरा जमाया हुआ था। दूसरी तरफ एक और शिव मेडिकल स्टोर सराए पर जब अनीता भारती द्वारा चेकिंग की गई तो वहां छोटा बच्चा दुकान पर बैठा हुआ था । वहां भी करवाई जारी थी ।अनिता भारती द्वारा 12 मेडिकल स्टोर की चेकिंग की जिसमे 3 स्टोर को बंद करवाया गया ।
ऊपरोक्त कारवाई नशा मुक्ति अभियान के तहत जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के द्वारा सराय क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई मौके पर अनियमित पाए जाने वाले कई मेडिकल स्टोर बंद करने की कार्रवाई की गई। मेडिकल स्टोर मालिकों में मची अफरा तफ़री।