हरिद्वार, दिव्या टाइम्स इंडिया। एक युवक को सोशल मीडिया पर प्रेमिका बनाना भारी पड़ गया। आरोप है कि वह अपने साथी के साथ प्रेमिका से मिलने कार से पहुंचा था। जहां प्रेमिका के दोस्तों ने उसका और उसके दोस्त का अपहरण कर यूपी के एक आम के बाग में ले जाकर उनकी पिटाई की।
बाद में उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुड़की कोतवाली को जिला सहारनपुर निवासी एक युवक ने बताया कि सोशल मीडिया पर …… नाम की युवती से दोस्ती हुई थी।
17 दिसंबर को कार में सवार होकर वह अपने एक दोस्त के साथ सुरभि से मिलने महाराणा प्रताप चौक आईआईटी रुड़की के गेट नंबर 3 के पास पहुंचा था। जहां उन्हें सुरभि खड़ी मिली। जिसके बाद सुरभि के साथ आए बाइक सवार साथियों ने उसका उसी की कार में अपहरण कर लिया और उन्हें कार से बेहट शाकुम्बर रोड जिला सहारनपुर के पास एक आम के बाग में ले गए।
वहां चारों युवकों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। इस दौरान आरोपियों ने उसे जलती सिरगेट से भी दागा। अब वह उसे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विक्की त्यागी पुत्र बृजपाल निवासी रई थाना छप्पार जिला मुजफ्फरनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।