देहरादून, हर्षिता। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में 28 दिसंबर को जोरदार बर्फबारी हुई। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश देखी गई। गंगोत्री, यमुनोत्री और आसपास के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखी गई जिसकी वजह से क्षेत्र में बर्फ जमा हो गई है। खासकर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम, खरसाली और मुखवा गांवों में भारी बर्फ जमा हो गई है। यही नहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हाल के दिनों में भारी बर्फबारी देखी गई है। अब यह बर्फबारी सिरदर्द देने वाली है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने रविवार को अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के चमोली जिले में 3,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट रविवार शाम पांच बजे से सोमवार शाम पांच बजे तक के लिए है।