हरिद्वार, हर्शिता।भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल के मुख्य निर्वाचन अभिकर्ता विकास तिवारी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कल दिनांक 5 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे पुराना रानीपुर मोड़ स्थित टिबड़ी फाटक पर किया जाएग
इस अवसर पर पूजन और हवन के बाद एक जनसभा का भी आयोजन इसी स्थान पर रखा गया है इस कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत विधायक मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल सहित सभी वार्डों के प्रत्याशी और नगर निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहेंगे.
हरिद्वार नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल को आज भारतीय जनता पार्टी से जितने भी महिला दावेदार थी सभी ने एक मत से अपना समर्थन दिया और कहा कि किरण जैसल को कहा कि हम पूर्ण रूप से पार्टी के साथ है और भारी मतों से अपनी बहन किरण जैसल को जीतेंगे और हरिद्वार का महापौर बनाएंगे