हरिद्वार,हर्शिता। हरिद्वार के बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एवोरोन फार्मास्यूटिकल कंपनी में ड्रग विभाग ने रूटीन चेकिंग के दौरान कार्रवाई की है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में हुई इस जांच में कंपनी में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इन अनियमितताओं को देखते हुए विभाग ने कंपनी में चल रहे सभी कार्यों को तत्काल बंद करने का आदेश दिया। मौके से दवाइयों के कई सैंपल जब्त किए गए, जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा.
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि विभाग समय-समय पर रूटीन चेकिंग करता है, ताकि दवाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। ड्रग विभाग का यह कदम दवाइयों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। विभाग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी दवाइयां मानकों के अनुरूप हों और जनता के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित हों। ड्रग विभाग ने स्पष्ट किया है कि औद्योगिक क्षेत्रों में इस तरह की चेकिंग आगे भी नियमित और सख्त रूप से जारी रहेगी। विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि फार्मा कंपनियां सभी नियमों और मानकों का पालन करें। इस कार्रवाई ने फार्मा कंपनियों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि दवाइयों के उत्पादन और वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ड्रग विभाग जनता को यह भरोसा दिलाता है कि दवाइयों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। विभाग इस दिशा में लगातार निगरानी और कार्रवाई करता रहेगा।