हरिद्वार,अनुज बांसल। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने अयोध्या में निर्माणाधीन प्रभु श्रीराम के मंदिर के लिए श्रीराम जन्म भूमि न्यास ट्रस्ट द्वारा जमीन खरीदे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। बैरागी कैंप स्थित अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए दान में मिलने वाले रूपयों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। भक्तों द्वारा दान किया गया रूपया केवल मंदिर निर्माण में प्रयोग में लाया जाए, ना कि जमीन खरीदने में। उन्होंने कहा कि चंपत राय को राम जन्म भूमि ट्रस्ट से हटाया जाए और पूरे ट्रस्ट का दोबारा गठन किया जाए।
किसी संत को ट्रस्ट की कमान सौंपी जाए। क्योंकि चंपत राय को धर्म व पूजा पद्धति का कोई ज्ञान नहीं है। ऐसे में दान में मिलने वाले पैसे का दुरूपयोग हो रहा है। श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि इस मामले को लेकर वह सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति के पास जाएंगे। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि इस मामले पर ध्यान देकर उच्चस्तरीय जांच कराएं।
उन्होंने कहा कि लंबे अर्से से श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए दान में करोड़ों रूपए एकत्र हुए हैं। उनका भी हिसाब किताब सरकार को रखना चाहिए। ताकि उन रूपयों का गलत इस्तेमाल ना हो सके। श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि वह अयोध्या जाकर बड़ी संख्या में साधु संतों के साथ इस विषय में वार्ता करेंगे और जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर लाखों की संख्या में संत महंत प्रदर्शन करेंगे।