देहरादून:हर्षिता। उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो गई है. आज पहले दिन वह बास्केटबॉल मुक़ाबले में उत्तराखंड की महिला टीम को मायूसी हाथ लगी. वहीं, दिल्ली, पंजाब और तमिलनाडु की टीमों ने जीत हासिल की है

38वें राष्ट्रीय खेलों में मंगलवार को बास्केटबॉल (पांच गुणा पांच )से देहरादून में खेल स्पर्धाओं की शुरुआत हो गई है. महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में पहले दिन खेले गए महिला और पुरुष मुकाबलों में पंजाब, दिल्ली और तमिलनाडु ने जीत से आगाज किया. दिल्ली ने महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के मैच जीतकर बढ़त बनाई.

पुरुष वर्ग का पहला मैच मध्यप्रदेश और दिल्ली के बीच खेला गया. इसमें दिल्ली ने शुरुआत से ही बढ़त बनाई. पहले राउंड में दिल्ली ने 22 और मध्यप्रदेश से 12 प्वाइंट हासिल किए. यह अंतर आखिरी राउंड तक बढ़ता चला गया. इस प्रकार दिल्ली ने 116-61 के अंतर से बड़ी जीत हासिल की. दिल्ली के लिए कप्तान विशेष भृगुवंशी और सनील ने सर्वाधिक 17-17 अंक अर्जित किए. मध्यप्रदेश की ओर से अनमोल शर्मा ने 15 और राकेश शर्मा ने 12 अंक प्राप्त किए. इस मैच में एस प्रकाश और राधाकृष्ण अंपायर थे.

By DTI