रुद्रपुर:दिव्या टाइम्स इंडिया।उधम सिंह नगर जिले में एक गेस्ट हाउस के वॉशरूम में चोरी छिपे पीएचडी स्कॉलर की आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर देहरादून में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस पंतनगर थाने को ट्रांसफर कर दी गई है. वहीं, अब पंतनगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया है कि बीती 2 जनवरी को 3 पीएचडी स्कॉलर समेत पांच सदस्यों की टीम पंतनगर क्षेत्र में शोध कार्यों के लिए आई हुई थी. जिसके तहत 3 महिला पीएचडी स्कॉलर एक ही रूम में रूकी थीं. जबकि, अन्य दो व्यक्तियों के लिए अलग रूम बुक किया गया था. बीती 3 जनवरी को वो शोध से संबंधित काम पर निकल गए. जो शाम करीब साढ़े 6 बजे वापस लौटे. जिसके बाद वो एक-एक कर वॉशरूम का इस्तेमाल करने लगे.

तभी वॉशरूम में नहाते समय एक पीएचडी स्कॉलर छात्रा ने देखा कि वेंटिलेशन खिड़की से कोई झांक रहा है. जिसके हाथ में मोबाइल है. जिस पर छात्रा ने शोर मचाया. साथ ही रूम में मौजूद अन्य युवतियों को यह बात बताई. जिसके बाद दोनों युवतियां बाहर आ गईं. बाहर आने पर एक व्यक्ति गेस्ट हाउस के गेट की ओर भागता नजर आया. वहीं, वॉशरूम के बाहर देखने पर वेंटिलेशन के पास सीढ़ीनुमा स्टूल रखा दिखाई दिया.

By DTI