हरिद्वार, हर्षिता।आज जिला पंचायत हरिद्वार के सभागार मै ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती जी की अध्यक्षता मै धर्म नगरी हरिद्वार को नशा मुक्त कराने हेतु हेतु एक गोष्ठी की गयी जिसमे सिविल जज सिमरजीत कौर ,डॉ मनु शिवपुरी एवं पुलिस विभाग के अलग अलग कं kankhal, jwalapur,kotwali Haridwar क्षेत्रों के थाना प्रभारी सहीत, , 50 से भी अधिक् सजग समाजसेवीओ और media वालों ने भाग लिया। अनिता भारती जी द्वारा बताया समाज एवं पुलिस के सहयोग से नशे एवं मादक द्रव्यो की बिक्री एवं इसका सेवन करने वालो को किसी भी रूप मै बक्शा नही जायेगा। इसके लिए पूरे समाज को जागरूक व एक जुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है ।

हमारे द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा । बच्चे हमारे देश का भविष्य हैँ इस प्रकार मादक द्रव्यो के सेवन एवं बिक्री से किसी के भविष्य को अधकार मै डालना कानूनी रूप से अपराध है । सिविल जज smt सिमरजीत जी द्वारा भी सभी मार्गदर्शन करते हुए खा कि यह मुहीम सबसे पहले अपने घर से आरम्भ की जाए जब हम सुधरेंगे जग सुधरेगा ये केवल पंक्तियों के माध्यम से नही अपितु धरातल पर पूरा
दिखाए। इस मुहीम मै साथ रहते हुए हर संभव अच्छे प्रयास कर देवभूमि को नशा मुक्त करने मै पूरा सहयोग रहेगा। इसके अलावा सभा मै उपस्थित सभी के सुझाव एवं विचार सुने गये ओर पूर्ण रूपेण कार्यवाही कर प्रयास हर संभव किया जायेगा। ओर हरिद्वार मै नशे के बढ़ते अपराधों पर अंकुश लागया जायेगा।

By DTI