डोईवाला,हर्षिता। देहरादून जिले के जौलीग्रांट इलाके में स्थित एक होटल में युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने मृतका के प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. युवती 6 फरवरी रात को होटल में आरोपी के साथ ही रुकी थी, लेकिन अलगे दिन यानी सात फरवरी को युवती ने होटल के कमरे में ही आत्महत्या कर ली थी.
सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाह: दरअसल, सोशल मीडिया पर देहरादून जिले की एक खबर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि जौलीग्रांट इलाके में स्थित एक होटल में युवती के साथ गैंगरेप किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी है, लेकिन पुलिस ने इस तरह की किसी भी वारदात से इंकार किया है. पुलिस ने साफ किया है कि युवती ने होटल में आत्महत्या की थी.
मृतका की मां ने दर्ज कराया मुकदमा: युवती की मां ने बेटी के प्रेमी के खिलाफ आठ फरवरी को डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी थी. तहरीर में युवती की मां ने 20 साल के युवक पर उनकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर विवाह का झांसा देने और फिर उसका शाररिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है. मां का आरोप है कि आरोपी युवक की हरकतों से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली.
पुलिस ने तोड़ा कमरे का दरवाजा: पुलिस ने बताया कि सात फरवरी सुबह 11 बजे उन्हें होटल से फोन आया था कि कमरे में मौजूद एक युवती रूम नहीं खोल रही है. इसके बाद चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा. पुलिस ने देखा कि अंदर युवती मृत अवस्था में पड़ी हुई है. युवती ने आत्महत्या की थी.
रात में दोनों होटल में ही रूके थे: इसके बाद पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ की. होटस स्टाफ ने पुलिस को बताया कि युवती एक युवक के साथ 6 फरवरी रात को उनके होटल में आई थी. सात फरवरी को उन्होंने चेक आउट कर दिया था. चेक आउट के कुछ देर बार युवती फिर से अकेले होटल आई और बोली की कमरे में उसका कुछ सामान छूट गया है. इसके बाद वो होटल के कमरे में चली गई. लेकिन काफी देर बाद भी जब युवती कमरे से बाहर नहीं आई तो होटल के स्टाफ ने आवाज लगाई, लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई.
इसके बाद होटल के मैनेजर से पुलिस को फोन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और युवती को मृत पाया. पुलिस ने बताया कि कुछ शरारती तत्व इस घटना को गैंगरेप और मर्डर बताकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है, जो की सरासर गलत है. युवती ने आत्महत्या की है. युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 20 साल से युवक को गिरफ्तार भी किया गया है.