अलीगढ़,दिव्या टाइम्स इंडिया। मैं जहर देता हूं, खाकर मर जा… यह शब्द एक युवक ने अपनी प्रेमिका से कहे। उसने जहर लाकर दिया, जिसको खाकर पीड़िता ने जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने ये राज खोला। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।

परिजनों ने आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।

युवती का सुसाइड नोट….

  • मेरी मौत का सिर्फ वही जिम्मेदार है। उसने मुझे धोखा दिया है। किसी और का इसमें कोई दोष नहीं है। मेरे भाई-बहन, मात-पिता व रिश्तेदार सब अच्छे हैं। मैंने उससे शादी करने को कहा था, लेकिन उसने साफ मना कर दिया। मुझसे कहा कि तू छर्रा आ जा। यहां तेरे लिए जहर खरीद दूंगा। उसने मुझे लाकर भी दिया। कहा कि इसको खाकर मर जा। मेरा तुझसे कोई रिश्ता नहीं है। तू रहे या न रहे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
  • हम पांच साल से रिश्ते में थे। उसके मुंह से मैंने अपने लिए प्यार भरी बातें ही सुनी थी। ऐसे में कोई इंसान अचानक इतना बदल सकता है। यह सोचकर मैं इमोशनली टूट चुकी हूं। अब दिमाग काम नहीं कर रहा है। मौत जिंदगी से आसान लग रही है। मैं उसका दिया जहर ही खाकर जान दे रही हूं। ये युवती के आखिरी शब्द थे…

By DTI