देहरादून:हर्षिता।उत्तराखंड की राजनीति में सारी मर्यादाएं तोड़ने वाले विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन अब नीम की कड़वाहट में मिठास ढूंढने निकले हैं. इसकी शुरुआत विधायक उमेश कुमार शर्मा की चौंपियन के प्रति सहानुभूति से शुरू हुई. फिर पूर्व विधायक के आभार प्रकट करने पर खत्म हो गई. गाली गलौज से शुरू हुई ये राजनीति अंधाधुंध फायरिंग तक पहुंची और अब शिष्टाचार पर आकर खत्म हो गई है.

चैंपियन और उमेश कुमार की दुश्मनी हो रही खत्म: हरिद्वार के खानपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति अब करवट बदलने लगी है. दो दुश्मन अब दोस्त बनते दिख रहे हैं. गाली गलौज की भाषा बोलने वाले माननीय शिष्टाचार की भी दुहाई देने लगे हैं. बात पुरानी नहीं है. अभी हाल ही में उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश में राजनीति का शर्मसार चेहरा दिखा. खानपुर के विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच की वर्चस्व की लड़ाई गुंडागर्दी तक पहुंची. सार्वजनिक मंचों पर गाली गलौज हुई. फिर हथियारों का प्रयोग करने से भी परहेज नहीं किया गया. बात इससे भी आगे बढ़ने के कयास लगाने वालों को तब जोर का झटका लगा, जब गालियां देने वाले यह दो चेहरे शिष्टाचार की भाषा बोलते दिखाई दिए.

निकाय चुनाव परिणाम के बाद सोशल मीडिया वॉर हुआ था: दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर निकाय चुनाव के दौरान जीत हार को लेकर विधायक उमेश कुमार शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आपस में भिड़ गए. फिर क्या था पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने मौजूदा विधायक पर गलियों की बौछार कर दी. एक्शन हुआ तो रिएक्शन भी होना ही था. पूर्व विधायक की गाली गलौज से आक्रोशित विधायक उमेश शर्मा ने भी खुद को इस अमर्यादित लड़ाई में कम नहीं पड़ने दिया. वह पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को ललकारते हुए सीधा उनके रंगमहल पर जा धमके. इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक को चेतावनी भी दी और देख लेने की धमकी भी दी. इस घटनाक्रम के दौरान उमेश कुमार जिप्सी से पिस्टल निकालते भी दिखाई दिए थे.

बात आगे बढ़ी और पूर्व विधायक ने अपने साथियों के साथ खानपुर के विधायक उमेश कुमार शर्मा के कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा उपद्रव किया. बात केवल हंगामे तक ही नहीं रुकी. पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उनके लोगों ने ताबड़तोड़ गोलाबारी करते हुए पूरे इलाके को ही दहशत में डाल दिया.

जेल में चैंपियन का स्वास्थ्य हुआ खराब: इसके बाद इस पूरे एपिसोड को नया मोड़ तब मिला जब पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का स्वास्थ्य खराब होने की खबर आई. मौजूदा विधायक उमेश कुमार ने इस पर अपनी चिंता जाहिर कर दी और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. फिर क्या था पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने प्रति इस सहानुभूति का सोशल मीडिया के जरिए ही आभार जता दिया. दरअसल दोनों ही फायरिंग कांड के बाद कानूनी पचड़े में फंस गए. इससे निजात पाने का उन्हें कोई रास्ता भी नहीं सूझ रहा था.

By DTI