देहरादून:हर्षिता। उत्तराखंड में तबादलों का सिलसिला जारी है. बीते रोज जहां आईएएस और आईपीएस के तबादले हुए तो आज पीसीएस के भी तबादले किए गए. वहीं, अब गढ़वाल रेंज ने कई इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं. आईजी गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप ने मैदानी और पहाड़ी जिलों में डटे 7 इंस्पेक्टर और 31 सब इंस्पेक्टरों को पहाड़ चढ़ाने एवं उतराने के आदेश जारी किए हैं.

जारी आदेश के मुताबिक, आगामी 21 मार्च 2025 तक ट्रांसफर किए गए इंस्पेक्टर और दरोगाओं को वर्तमान तैनाती से कार्यमुक्त करने की तारीख नियत की गई है. साथ ही गढ़वाल रेंज की ओर से जारी लिस्ट में राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट और कोतवाली पटेल नगर थानाध्यक्ष प्रदीप राणा का भी ट्रांसफर किया गया है.

इन 7 इंस्पेक्टरों के हुए तबादले-

  1. निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट का देहरादून से पौड़ी ट्रांसफर हुआ.
  2. निरीक्षक प्रदीप राणा का देहरादून से टिहरी ट्रांसफर हुआ.
  3. निरीक्षक ऐश्वर्या पाल का हरिद्वार से चमोली ट्रांसफर हुआ.
  4. निरीक्षक कुंदन सिंह राणा का हरिद्वार से पौड़ी ट्रांसफर किया गया.
  5. निरीक्षक राजेंद्र कठैत का रुद्रप्रयाग से देहरादून ट्रांसफर किया गया.
  6. निरीक्षक आशुतोष सिंह का उत्तरकाशी से चमोली ट्रांसफर किया गया.
  7. निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव को पौड़ी से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया.
  8. 31 सब इंस्पेक्टरों के हुए तबादले-
  9. उपनिरीक्षक कुलविंदर रावत का रुद्रप्रयाग से देहरादून ट्रांसफर किया गया.
  10. उपनिरीक्षक नंदकिशोर का टिहरी गढ़वाल से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया.
  11. उपनिरीक्षक अश्विनी बलूनी का चमोली से देहरादून ट्रांसफर किया गया.
  12. महिला उपनिरीक्षक सोनम को देहरादून से टिहरी भेजा गया है.
  13. उपनिरीक्षक आशीष रावत का देहरादून से टिहरी ट्रांसफर किया गया.
  14. उपनिरीक्षक अशोक राठौड़ को देहरादून से उत्तरकाशी भेजा गया है.
  15. उपनिरीक्षक दीपक मैठाणी का देहरादून से उत्तरकाशी ट्रांसफर किया गया.
  16. उपनिरीक्षक निर्मल भट्ट को देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.
  17. उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल का देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.
  18. उपनिरीक्षक परमेश्वर दत्त भट्ट का देहरादून से उत्तरकाशी ट्रांसफर किया गया.
  19. उपनिरीक्षक गिरीश नेगी का देहरादून से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.
  20. उपनिरीक्षक भुवन पुजारी का देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.
  21. उपनिरीक्षक राजेश सिंह असवाल का देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.
  22. उपनिरीक्षक शोएब अली का देहरादून से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.
  23. उपनिरीक्षक अभिनव शर्मा का हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.
  24. उपनिरीक्षक दिलबर नेगी का हरिद्वार से टिहरी गढ़वाल ट्रांसफर किया गया.
  25. उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत का हरिद्वार से चमोली ट्रांसफर किया गया.
  26. उपनिरीक्षक मनोज शर्मा का हरिद्वार से उत्तरकाशी ट्रांसफर किया गया.
  27. उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार को टिहरी से देहरादून ट्रांसफर किया गया
  28. उपनिरीक्षक विकास चंद्र शुक्ला का टिहरी से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया.
  29. उपनिरीक्षक सुमित कुमार का चमोली से हरिद्वार ट्रांसफर किया गया.
  30. उपनिरीक्षक शिवदत्त जमलोकी का चमोली से देहरादून ट्रांसफर किया गया.
  31. उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पवार को उत्तरकाशी से देहरादून भेजा गया.

By DTI