उत्तरकाशी:हर्षिता। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट विधि-विधान के साथ पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं. अब पर्यटक नेलांग घाटी और दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में से एक गरतांग गली का दीदार कर सकेंगे. हालांकि, अभी गोमुख और केदारताल ट्रेक पर ग्लेशियर आने के कारण आवाजाही शुरू नहीं हो पाई है, लेकिन नेलांग और गरतांग गली के दीदार के लिए पर्यटकों को आज से अनुमति मिलनी शुरू हो गई है.

नेलांग घाटी और गरतांग गली जा सकेंगे पर्यटक: गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक हरीश नेगी और रेंज अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने विधिवत पूजा पाठ कर गोमुख ट्रेक के कनखू बैरियर के गेट को खोले. उसके बाद नेलांग घाटी और गरतांग गली के गेट खोले गए. जिसके बाद अब पर्यटक छोटे लद्दाख कहे जाने वाली नेलांग और जादूंग घाटी समेत भारत-तिब्बत व्यापार एवं इंजीनियरिंग के नायाब नमूने गरतांग गली की सैर कर पाएंगे.

वहीं, पहले दिन यानी आज 1 अप्रैल को पर्यटक गरतांग गली और नेलांग घाटी के दीदार के लिए उत्साहित नजर आए. पर्यटकों का कहना था कि वो गेट खुलने का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आखिरकार वो मौका मिल ही गया, जिसका वो बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं, गेट खुलने के बाद पर्यटक गरतांग गली पहुंचे और रोमांच का लुत्फ भी उठाया.

By DTI