हरिद्वार, हर्षिता।माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत दौराने चैंकिंग 02 महिला नशा तस्करों को सेक्टर 2 तिराहे से आगे बने शौचालय से स्कूटी से गांजा तस्करी करते हुए कुल-952 ग्राम गांजा के साथ दबोचा गया।
महिला अभियुक्ताओं के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 164/25 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्ता गण
1- महिला निवासी जग्गू घाट लाल मंदिर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
2-महिला निवासी ग्राम नहटौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी -गांधी मार्केट मोहल्ला कोटरावान निकट गोयल स्वीट हाउस कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी
1-कुल-952 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा
2-स्कूटी (Activa) नंबर UK08-BA-2610
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक सोनल रावत
2-का01313 कृष्णा रावत
3-का0923 वृजमोहन सिंह
4-म0का01494 शोभा