हरिद्वार हर्षिता। 7वाँ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह श्री शिव मन्दिर शिवालिक नगर हरिद्वार के तत्वाधान में 21 जून 2021 को प्रात: 07.30 बजे तक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस श्री शिव मन्दिर शिवालिक नगर हरिद्वार के प्रांगण में मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन सरस्वती वन्दना से की गई

गहरे लम्बे स्वास ओम ध्वनि मंत्र गायत्री मंत्र के पश्चात् ग्रीवा चालन कन्चालन कटेचालन त्रिकोणासन, अर्ध चकासन उष्ट्रासन शशकासन मुजंगासन शासन व शवासन का अभ्यास उपस्थित साधक / योग आसन साधिकाओं योग मियों श्री शिव मन्दिर साधना तथा भारतीय योग संस्थान से जुड़े सघक/साधिकाओं ने किया। कार्यक्रम में हंसी प्राणायाम एवं ध्यान किया का उचित साजस्य स्थापित किया गया। योग साधना की प्रस्तुति देने वालों में श्री एस.पी. मौर्य श्री अशोक कुमार श्री रवि गुप्ता श्री जी. के. ग्रोवर, श्री धर्मसिंह पाल श्री मोहन लाल शर्मा श्री देवेन्द्र सक्सेना एवं श्री आर एस मिश्रा रहे। सरस्वती वन्दना एवं भजन को सुन्दर प्रस्तुति महिला साधिका सुश्री पूनम प्रजापति व सुश्री शिक्षा अग्रवाल ने की। नियमित योग साधना स्वास्थ्य पर सारगर्मित वार्ता भारतीय योग संस्थान के पश्चिमी जिला प्रधान श्री सुरेश भट्ट जी ने की। श्री पवन कुमार सक्सेना का सक्रिय सहयोग रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक श्री आदेश चौहान रहे अन्य संरक्षक श्री संजीव गुप्ता, अध्यक्ष श्री ए.के. कोषाध्यक्ष श्री वाई.पी.एस. चौहान मंत्री श्री हरिनाम कटियार, श्री ज्ञानेश चन्द मंजू बालियान ने किया। मुख्य अतिथि के आर्शीवचन श्री शिव मन्दिर शिवालिक नगर हरिद्वार के अध्यक्ष व महामंत्री के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

गणमान्य व्यक्तियों में मन्दिर समिति के माथुर महासचिव श्री वृन्दावन बिहारी अशोक मेहता श्री राम सिंह कुशवा एवं श्री आर. के. चौहान के अतिरिक्त सामुदायिक केन्द्र के उपाध्यक्ष श्री आर. के. शर्मा • व्यापार मण्डल के अध्यक्ष श्री विभास सिन्हा एवं स्पर्श गंगा अभियान की अध्यक्ष एवं जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रीता चमोली तथा महिला ग्रुप की शिक्षिका श्रीमती आशा ग्रोवर एवं श्रीमती प्रभा शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन मंजू बलयान ने किया कार्यक्रम का समापन श्री शिव मन्दिर शिवालिक नगर हरिद्वार के अध्यक्ष व महामंत्री के धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

By DTI