हरिद्वार, हर्षिता। परिजनों/स्थानीय लोगों ने हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा कर किया धन्यवाद

आज दिनांक 12/04/2025 को जटवाड़ा पुल निकट रेगुलेटर पुल के पास एक महिला ने गंगनहर पानी में कूद गई जिसे आसपास स्थानीय लोगों/चेतक 14 कर्म0गण का0 मनोज डोभाल का0 धर्मेंद्र राणा द्वारा सकुशल पानी से बाहर निकाल कर प्राथमिक उपचार देकर थाना हाजा लाया गया।

पूछताछ करने पर मोहल्ला पावधौई ज्वालापुर निवासी महिला द्वारा पारिवारिक समस्या के चलते नहर में कूदना बताया। जिसपर पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को बुलाकर उक्त महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

परिजनों/स्थानीय लोगों ने ज्वालापुर पुलिस की प्रशंसा/कर धन्यवाद किया गया।

By DTI