Solution sought healing homoeopathic & mental health clinic द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

देहरादून,हर्षिता। Solution sought sought healing homoeopathic & mental health clinic
डॉ सृष्टि पंवार द्वारा आज 18 मेन लेन मोहित नगर देहरादून में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में होम्योपैथी,साइकेट्री,योग चिकित्सा,फिजियोथैरेपिस्ट , चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं।

इस शिविर में डॉ. सृष्टि पंवार , डॉ प्रियरंजन अविनाश, डॉ विधिका सिंह,डॉ शिवानी, सपना, हर्ष सिंघल, रवि कुमार( BJAIN ) , जितेंद्र चौहान ( SBL),अरुण कई अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। और मरीजों को मुफ्त में दवा भी वितरित की गई,निदान डायग्नोस्टिक द्वारा सभी खून की जांचों पर 50प्रतिशत की छूट दी गई ,शिविर में मुख्य अतिथि पार्षद श्रीमती अमिता सिंह , विशिष्ट अतिथि श्री राजेंद्र सिंह ,श्री गजेन्द्र सिंह महिपाल सिंह ,श्रीमती मधु पंवार ,श्री रोहित पंवार आदि लोग उपस्थित रहे अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस शिविर का आयोजन solution sought healing homoeopathic & mental health clinic डॉ सृष्टि पंवार द्वारा किया गया , जिन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर इसे सफल बनाया।
शिविर में 322 मरीजों ने स्वास्थ लाभ लिया

By DTI