हरिद्वार, दिव्या टाइम्स इंडिया।हरिद्वार के जियो पोता में अवैध खान एन काम जोरों पर चल रहा है खनन के मामले में बोल्डर जो की खनन का सोना कहलाते हैं का एक स्टॉकर द्वारा अवैध रूप से बोल्डर का स्टॉक किया जा रहा है यह खनन बुग्गियो द्वारा करवाया जा रहा है।जब हमारी टीम द्वारा मौके पर जाकर जायजा लिया गया तो बुग्गियो से बोल्डर का खनन करवाया जा रहा था वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे बोर्ड लेकर आया जाता है और उसको धड़ाधड़ स्टॉक किया जा रहा है बताते हैं कि बोल्डर खनन के मामले में काफी महंगा है और जब बारिश आती है तो यही भंडारण किया गया बोल्डर सिंचाई विभाग द्वारा गंगा जी के किनारे बनाने में काफी महंगे भाव पर बेचा जाता है।