मेरठ, दिव्या टाइम्स इंडिया।मेरठ में सर्पदंश से युवक की मौत मामले में नाटकीय खुलासा हुआ है। पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि गला दबाने से हुई है। पुलिस ने पूछताछ बाद खुलासा किया है कि मृतक की पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्‍या कर दी। इसके बाद शव के नीचे सांप रख दिया ताकि लगे कि सांप के काटने से मौत हुई है।

घटना बहसूमा क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव की है। यहां दो दिन पहले अमित नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसका शव चारपाई पर मिला और आश्चर्यजनक रूप से शव के नीचे एक सांप दबा मिला था। परिजन और ग्रामीणों को लगा कि उसकी मौत सांप के काटने से हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

पत्नी ने कैसे की पति की हत्या, सांप क्यों छोड़ा: पुलिस की गिरफ्त में आए रविता के प्रेमी अमरदीप ने बताया कि महमूदपुर सिखेड़ा गांव में सपेरे रहते हैं. एक सपेरे से वाइपर सांप एक हजार रुपए में खरीदा था. रविवार को जब घर के लोग सो गए, तो रविता ने उसको फोन करके बुलाया. दोनों ने सोते समय अमित की हत्या कर दी. इसके बाद किसी को हत्या का शक न हो इसके लिए सांप को लाश के नीचे छोड़ दिया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज: अमित की मौत रविवार की रात को हुई थी. परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराया. जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो हर कोई हैरान रह गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सांप के काटने के निशान नहीं मिले, बल्कि अमित के चेहरे गर्दन और नाक पर चोट के निशान मिले थे. रिपोर्ट में दम घुटने से मौत होना बताया गया है.

क्यों लगा कि सांप काटने से हुई थी अमित की मौत: प्रथम दृश्यट्या जिसने भी अमित को मृत अवस्था में देखा हर कोई यही कहता दिखा कि अमित को सांप ने मार डाला. क्योंकि, मौके से एक सांप भी मिला था तो सभी के जेहन में यही गया कि मौत सांप के काटने से हुई है. सांप को भी लोगों ने मौके से पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया था. सांप को वन विभाग के हवाले कर दिया गया.

पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा: बहसुमा इंस्पेक्टर इंदु वर्मा ने बताया कि अमित की पत्नी रविता से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूछताछ की गई. उसके अलावा उसके परिवार के अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई. जिसमें यह बात निकल कर सामने आई थी कि पति-पत्नी का कई दिन से झगड़ा हो रहा था.

पत्नी ने बताया कैसे की हत्या: जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रविता ने बताया कि उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की गला दबाकर हत्या की है. खुद को बचाने को उन्होंने एक सपेरे से सांप खरीदा था. प्रेमी सांप को लेकर आया और उसे अमित की कमर के नीचे दबा दिया था.

रविता के आशिक अमरदीप का बड़ा खुलासा: पुलिस की गिरफ्त में आए अमरदीप ने बताया कि अमित को उस पर शक था. जिसकी वजह से उसका झगड़ा भी हुआ था. अमित अपनी पत्नी से मारपीट भी करता था. रविता ने ही उसे उकसाया कि अगर अमित की जान नहीं ली तो वह दोनों के लिए कभी भी घातक साबित हो सकता है.

अमरदीप पर अमित ने किया था जानलेवा हमला: अमरदीप ने बताया कि 30 मार्च को दोनों (अमित और अमरदीप) का झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में वह घायल भी हुआ था. उसको 13 टांके लगे थे. उसके हाथ पर किसी धारदार हथियार से अमित ने वार किया था. अमित ने उसकी जान लेने के लिए कुछ गुंडे भी पीछे लगाए थे.

सांप लाने का आइडिया रविता का था: अमरदीप ने बताया कि बीत दिनों जब अमित ने अपनी पत्नी रविता से मारपीट की तो उसने उसे फोन करके बताया था. साथ ही उसके बाद हत्या करने के लिए प्लान बनाया था. अमरदीप ने खुलासा किया कि सांप लाने का आईडिया रविता का था.

By DTI