रामनगर:हर्षिता। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे सामने आ गए हैं. छात्र लंबे समय से इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उनका ये इंतजार खत्म हो गया है. छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी हैं.
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर से परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. बता दें कि, 10वीं में 90.77 फीसदी छात्रों से परीक्षा पास की है जबकि 12वीं में 83.23 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं क्लास में अनुष्का राणा टॉपर हैं. उनको 98.60 फीसदी अंक मिले हैं. अनुष्का गवर्मेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून की छात्रा हैं.
12वीं के टॉपर: टॉपर बनीं अनुष्का राणा को 500 में से 493 अंक मिले हैं. केशव भट्ट और कोमल कुमारी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं. दोनों को ही 500 में से 489 अंक के साथ 97.80 फीसदी हासिल हुए हैं. केशव भट्ट एसपीआईसी कारबारी ग्रांट, देहरादून के छात्र हैं. वहीं, कोमल कुमारी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी, उत्तरकाशी की छात्रा हैं.
12वीं में आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है. आयुष सिंह रावत को 96.80 फीसदी मिले हैं. आयुष ने 500 में से 484 नंबर प्राप्त किए हैं. आयुष सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हैं.
इसी के साथ ही 12वीं का टोटल पास फीसदी 83.23 फीसदी रहा है. इसमें 86.20 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि 83.23 फीसदी छात्र पास हुए.
सीएम ने दी बधाई: परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद सीेएम धामी ने उत्तीर्ण होने वाले सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दीं. वहीं, जो बच्चे इस साल कामयाब नहीं हो सके हैं उनके लिए भी मुख्यमंत्री ने संदेश दिया. सीएम ने कहा कि, जो छात्र इस बार सफल नहीं हो सके वो निराश न हों. आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय के साथ फिर से प्रयास करें.