उत्तराखंड

uttarakhand

Language Menu

English

हिंदी

उत्तर प्रदेशउत्तराखंडछत्तीसगढ़झारखंडदिल्लीबिहारमध्य प्रदेशराजस्थानहरियाणाहिमाचल प्रदेश

অসমীয়া

বাংলা

ગુજરાતી

ಕನ್ನಡ

മലയാളം

मराठी

ଓଡିଆ

ਪੰਜਾਬੀ

தமிழ்

తెలుగు

ఆంధ్రప్రదేశ్తెలంగాణ

اردو

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, मयूर दीक्षित बने हरिद्वार के नए डीएम, जानिए किसे कहां भेजा – HARIDWAR NEW DM

उत्तराखंड शासन ने शाम को ही आईएएस अफसरों के तबादलों की लिस्ट जारी की है.

Etv Bharat

उत्तराखंड में आईएएस अफसरों का ट्रांसफर (ETV Bharat)

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : June 3, 2025 at 7:36 PM IST

Updated : June 3, 2025 at 7:53 PM IST

2 Min Read

देहरादून: हरिद्वार जमीन घोटाले में दो आईएएस और एक पीसीएस अधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद सरकार ने आज तीन मई देर शाम को ही कुछ आईएएस का ट्रांसफर भी किया. मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले को नया जिलाधिकारी बनाया है. फिलहाल मयूर दीक्षित टिहरी के डीएम थे. वहीं मयूर दीक्षित की जगह नितिका खंडेलवाल को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया गया. शाम को ही शासन की तरफ से ये आदेश जारी किए गए है.

बता दें कि हरिद्वार नगर निगम के जमीन घोटाले में सरकार ने हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को आज तीन मई सुबह को निलंबित किया था. इसके बाद 2013 बैच के आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

वर्तमान समय में मयूर दीक्षित टिहरी गढ़वाल जिले के बतौर जिलाधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे थे. टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी के साथ ही निर्देशक, पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना और उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इन सभी जिम्मेदारियां से अवमुक्त करते हुए उत्तराखंड शासन ने मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले की कमान सौंपी हैं.

वहीं, साल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी नीतिका खंडेलवाल को अपर सचिव-सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी, निदेशक-USAC और प्रबंध निदेशक-हिल्ट्रान की जिम्मेदारियां से अवमुक्त करते हुए टिहरी गढ़वाल जिले का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही आईएएस नीतिका को निर्देशक, पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

By DTI