शितो रियू इपोन कराटे डू अकितो इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर छोटी बच्चियों ने ऋषिकेश का नाम किया रोशनऋषिकेश,मनीषा वर्मा।,शितो रियू इपोन कराटे डू अकितो इंटरनेशनल के तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय इ काता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 11 देशों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने भारत देश का प्रतिनिधित्व कर सीनियर कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल कर भारत देश का परचम लहराया है वही ऋषिकेश की सबसे छोटी उम्र की खिलाड़ी द्रुविका गुप्ता ने भी किड्स कैटेगरी में अंतराष्ट्रीय इ काता प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर देवभूमि मार्शल आर्ट एकेडमी अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर जी, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह जी , संचालक विपिन डोगरा जी, SIKAI इंडिया प्रेसिडेंट शिहान नरेंद्र चौहान जी, SIKAI उत्तराखंड प्रेसिडेंट शिहान हिमांशु कुलेठा जी, SIKAI उत्तराखंड महासचिव सेंसाई मिंटू सैनी जी, सेंसाई विनोद लखेरा जी, सेंसाई अजय गुरुंग जी,विधान सभा अध्यक्ष माननीय प्रेम चंद अग्रवाल जी, महापौर नगर निगम अनीता ममगाई जी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा जी, प्रदेश महासचिव कांग्रेस राजपाल खरोला जी,aicc सदस्य जयेंद्र रमोला जी, महिला मोर्चा महामंत्री सीमा रानी जी,प्रदीप कोहली जी, सरमिष्ठा पटेल जी,वायु सेना अधिकारी देवेंद्र प्रसाद रतूड़ी जी,सरोजनी थपलियाल जी, खेल प्रेमियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी।।