हरिद्वार, हर्षिता। भारी बारिश और अतिवृष्टि से किसानों को हुई क्षति पर आज सीसीआर सभागार में कृषि, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने समीक्षा बैठक की।
🌾 मंत्री ने निर्देश दिए कि –
किसानों की फसल, पशु या भवन सम्पत्ति को नुकसान होने पर तत्काल मुआवजा दिया जाए।
जनपद के अधिक से अधिक किसानों की फसलों का बीमा अनिवार्य रूप से कराया जाए, इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
किसानों को ड्रैगन फ्रूट उत्पादन के लिए प्रेरित कर बागवानी को बढ़ावा दिया जाए।
2027 के कुंभ मेले को ध्यान में रखते हुए महिला समूहों के पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल लगाने की तैयारी हो।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर “लखपति दीदी” योजना से अधिकतम लाभान्वित किया जाए।
📊 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जानकारी दी कि –
अब तक 44 किसानों को हुई फसल क्षति पर ₹2,05,417 की धनराशि वितरित।
3 पशुओं की मृत्यु पर प्रभावितों को सहायता राशि दी गई।
9 पशुपालकों की गौशाला क्षति पर ₹27,000 वितरित।
विभिन्न मदों में कुल ₹16,37,600 की सहायता दी गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 9,101 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध।
“लखपति दीदी योजना” में अब तक 23,112 महिलाएं लाभान्वित।
📝 बैठक में परियोजना निदेशक केएम तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
✨ मंत्री ने जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा –
“किसानों और महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास लगातार जारी रहें।”