👉 हरिद्वार हर्षिता।ऑपरेशन लगाम के तहत कोतवाली लक्सर पुलिस ने क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री और नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए कड़ा अभियान चलाया। अभियान के दौरान मेडिकल स्टोर्स की सघन चेकिंग की गई और सभी दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
👮♂️ पुलिस टीम ने दुकानों पर उपलब्ध दवाओं के स्टॉक, रजिस्टर और लाइसेंस की बारीकी से जांच की। संदिग्ध दवाओं की बिक्री पर सख्त चेतावनी दी गई। अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाएंगे।
📌 पुलिस का संदेश
नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
लाइसेंस और रजिस्टर सही न पाए जाने पर मेडिकल स्टोर के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।
अभियान आगे भी नियमित अंतराल पर जारी रहेगा।
🔴 पुलिस की अपील – युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने में समाज भी आगे आए और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।