हरिद्वार हर्षिता। रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) की टीम ने अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई तेज कर दी है।

19 सितंबर 2025 को प्राधिकरण की टीम (शाखा कार्यालय रुड़की) ने विपक्षी श्री नावेद (शुभम सिटी), पिरामिड कॉलोनाइज़र द्वारा किए गए अनाधिकृत भू-विन्यास को ध्वस्त किया।

इसके बाद 20 सितंबर 2025 को प्राधिकरण की टीम ने विपक्षी श्री फ़याज़ के एच पी पेट्रोल पंप के पास शांतरशाह, रुड़की में चल रहे निर्माण को सील कर दिया।

प्राधिकरण ने साफ किया है कि नियमों के विपरीत किए गए किसी भी निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसी तरह आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

By DTI