बुग्गावाला/हरिद्वार, हर्षिता।👉 ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत सोमवार 29 सितम्बर को बुग्गावाला क्षेत्र में 07 मेडिकल स्टोरों पर औचक छापामारी व निरीक्षण किया गया।

ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा और प्रभारी व0उ0नि0 सुनील रमोला की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई से मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया।

🔎 निरीक्षण के दौरान दिए गए सख्त निर्देश :

सभी मेडिकल स्टोर पर CCTV कैमरे लगाना अनिवार्य

एक्सपायरी दवाइयाँ अलग बॉक्स में रखना होगा

इंजेक्शन व कोल्ड स्टोरेज दवाइयों का सही संरक्षण

रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य, बिना फार्मासिस्ट दवाई बिक्री नहीं

खुली दवाइयाँ व बिना पर्ची दवाइयाँ पूरी तरह प्रतिबंधित

सेल-पर्चेज रजिस्टर सही व अपडेटेड होना चाहिए

💊 मौके पर कई दवाइयों के सैम्पल लिए गए और लाइसेंस व शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी किया गया।

⚠️ ड्रग्स इंस्पेक्टर सुश्री मेघा ने चेतावनी दी –
“नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

👉 बुग्गावाला में हुई इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है कि नियमों से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

By DTI