हरिद्वार, 09 अक्टूबर 2025। हर्षिता। उत्तराखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज “धामी सरकार – चली गरीब के द्वार” अभियान के अंतर्गत बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन भगवानपुर विधानसभा के तीन ग्रामों — बेहदकी सैदाबाद, मोलना और खजूरी — में किया गया।

इस शिविर का नेतृत्व देशराज कर्णवाल, उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, उत्तराखंड सरकार (राज्य मंत्री स्तर) द्वारा किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की समस्याओं को सुनना, उनका त्वरित निस्तारण करना तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी और लाभ आम नागरिकों तक पहुँचाना रहा।


📋 शिविर में प्राप्त शिकायतों का विवरण:

बेहदकी सैदाबाद – 26 शिकायतें

मोलना – 22 शिकायतें

खजूरी – 15 शिकायतें
👉 कुल प्राप्त शिकायतें – 63

इनमें से 17 शिकायतों का समाधान मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया, जबकि शेष शिकायतों को जिलाधिकारी हरिद्वार एवं शासन को आगे की कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा।


शिविर में रेखीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि एवं सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों की सहभागिता रही, जिससे कार्यक्रम को विशेष सफलता मिली।

यह शिविर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के आदर्शों और संविधान में निहित सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

By DTI