वांछित के मोबाइल ने खोले कई राज़, प्रकाश में आए कई ड्रग्स पेडलर के नाम

हरिद्वार, हर्षिता। माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान” को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत किये गए हैं।

   उक्त आदेशों के क्रम में थाना बहादराबाद से मु.अ.सं. 274/25, धारा 8/21/29 NDPS एक्ट व 386/2025 धारा-8/21/29 NDPS में वांछित अभियुक्त *सलमान पुत्र जवाद अली* निवासी-ग्राम पाडली गुर्जर रूडकी कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। *SSP हरिद्वार* द्वारा अभियुक्त सलमान की गिरफ्तारी पर *5000 रूपये* का इनाम घोषित किया गया था।

इनामी अभियुक्त सलमान की गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप थाना बहादराबाद पुलिस व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने वांछित अभियुक्त को रुड़की से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से की गई पूछताछ व मोबाइल फोन के अवलोकन से कुछ ड्रग पेडलरो के नाम प्रकाश में आये है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

नाम पता आरोपित
सलमान पुत्र जवाद अली निवासी पाडली गुर्जर रूडकी कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार

पुलिस टीम

  1. व०उ०नि० नितिन बिष्ट
    02 . उ.नि. विजय प्रकाश
    03 . कानि० मुकेश नेगी टीम CIU रूडकी
  2. हे०कानि० अश्वनी यादव
  3. कानि० महिपाल
  4. कानि० राहुल नेगी

By DTI