हरिद्वार,अनुज बंसल।अभिनेत्री आरती मिश्रा की “आइसक्रीम” मूवी से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

बॉलीवुड में वैसे तो प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन प्रतिभा के साथ एक अच्छा इंसान होना और लोगों के दिलो में बसना ये भी कोई आसन काम नहीं है। बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल आरती मिश्रा बहुत प्रतिभाशाली हैं और अपने अभिनय को गंभीरता से करते हुए साथ ही साथ अपनी अदाकारी से लोगों का दिल भी जीत चुकी है।

यहां जितने जल्दी लोग शिखर पर पहुँचते हैं, नाम कमाते हैं उतने ही जल्दी सातवे आसमान पर उड़ने लगते हैं और ज़मीन छोड़ देते हैं। लेकिन आज जिस अभिनेत्री और मॉडल के बारे में हम आपको बता रहे हैं, ना उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड और ना ही फिल्मी परिवार से कोई तालुकात है। मिडल क्लास फैमिली से आते हुए भी अपने दम पर, अपनी मेहनत से कहीं सारे फैशन शो, ब्यूटी पीजेंट, सोनी टीवी पर टीवी शो, और केदारनाथ जैसी मूवीज में भी काम किया है।

धर्मनगरी हरिद्वार से होने के कारण उनका अध्यात्म से भी अलग ही जुड़ाव है जिसके कारण उन्होंने बहुत सारे आध्यात्मिक टीवी सीरियल भी किए है जैसे कि बिग मैजिक चैनल पर शक्ति पीठ के भैरव, कृष्णा और विक्रम बेताल शॉर्ट फिल्म, लव कुश, आदि। साथ ही साथ आरती ने सावधान इंडिया, क्राइम अलर्ट और विभिन्न तरह के विज्ञापनों आदि में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है। आरती ने बड़े डायरेक्टर्स के साथ टीवीसी विज्ञापन भी किए हैं और प्रदीप सरकार और हम्मद सिधातर कर जैसे डायरेक्टर्स के साथ भी काम किया है। साथ में काम करने वाले एक्टर और डायरेक्टर कहते हैं की आरती आज भी ज़मीन से जुड़ी हुई हैं और अपने टैलेंट के दम पर वो आज एक अच्छे मुकाम पर पहुँच गई हैं।

मॉडल और अभिनेत्री आरती मिश्रा अपने ग्लैमरस अवतार के साथ हिंदी म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगी। गाना जल्दी ही प्रदर्शित किया जायेगा।

अभिनेत्री और मॉडल आरती मिश्रा देवभूमि उत्तराखंड के हरिद्वार शहर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा हरिद्वार से पूरी की है और साथ ही साथ मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की है जिसके लिए उन्होंने देहरादून और दिल्ली से पढाई पूरी की है। आरती ने बताया की पढ़ाई के दौरान इनकी रूचि मॉडलिंग में थी तो इन्होंने अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण करते समय ही देहरादून से अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की। साथ ही साथ आरती मिश्रा ने बताया कि उनको डांसिंग, ट्रैवलिंग, बुक्स पढ़ना, गाने सुनना बहुत पसंद हैं, लिखना भी ये बेहद पसंद करती है। आरती ने कहीं सारी कविता भी लिखी हैं, जिसकी वजह से इन्हें काफ़ी सराया गया है। खाने की भी बहुत शौकिन हैं ये और इन्हें खाने में पानी पूरी और आइसक्रीम बहुत पसंद हैं।

वैसे “आइसक्रीम” इनकी आने वाली फिल्म का भी नाम है, जिस में आरती मिश्रा आप सब को बड़े परदे पर मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी | लॅाकडाउन के पहले यानी की मार्च में, जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी में फिल्म ‘आइसक्रीम’ की शूटिंग पूरी हुई | रेड लेपार्ड प्रोडक्शन्स एण्ड सिल्वर गैरेज प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘आइसक्रीम’ का मुहुर्त क्लैप ऊर्जा मंत्री बी. डी. कल्ला ने किया था। इस फिल्म को डॉक्टर अनीता पेसवानी ने प्रोड्यूस किया हैं।

इस फिल्म की अभिनेत्री और मॉडल आरती मिश्रा ने फिल्म के बारे में बताया कि यह फिल्म मेरे लिए तथा इसमें काम करने वाले सभी लोगों के लिए भारतीय सिनेमा इतिहास में अपनी जगह पक्की करने के सुनहरे अवसर के रूप में काम करेगी। यह ऐसी फिल्म होगी जो अपने कथानक और फिल्मांकन के लिए लम्बे समय तक याद रखी जाएगी।

फिल्म के डायरेक्टर निकी बत्रा हैं। डी ओ पी विकास सक्सेना हैं, फिल्म की शूटिंग जयपुर की प्रसिद्ध निम्स यूनिवर्सिटी में हुई है। शूटिंग में प्रो. बलबीर सिंह तोमर तथा डॉ. स्वर्णलता पांचाल ने पूरी रूचि दिखाते हुए अपना पूरा सहयोग दिया है। यह हिन्दी फिल्म इस वर्ष के अंत तक रिलीज होगी।

उनकी सुंदरता और शालिन्ता का ही असर है की उनके फॉलोअर्स दिन पर दिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बढ़ते जा रहे हैं, जिसके लिए वो अपने सभी प्रशंसकों को दिल से धन्यवाद देती है और फिल्मी दुनिया की सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजन को देते हुए कहती हैं की मां सरस्वती और मां लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बना रहे है।

अभिनेत्री आरती मिश्रा को प्रतिभा के साथ उनके व्यवहार और जमीन से जुड़े रहने की वजह से हमेशा सरहना मिलती हैं।

By DTI