रुड़की,इमरान देशभक्त।मेयर गौरव गोयल में अंबर तालाब स्थित योग केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।योग को प्राचीन विद्या बताते हुए मेयर गौरव गोयल ने कहा कि हमें दी गई यह विद्या न केवल मोक्षदाई है,बल्कि हर व्यक्ति के लिए स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन तथा उत्तम विचार देने वाली विद्या भी है।उन्होंने कहा कि योग के द्वारा सभी स्वस्थ एवं निरोगी रहकर सुख का जीवन व्यतीत कर सकते हैं,इसलिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।योगाचार्य सत्यम सैनी ने कहा कि योग का पहला अंग आसन है,जिससे शरीर को स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सकता है।इस अवसर पर योगाचार्य मोहित उपाध्याय, शिप्रा गोयल,डॉ.विजय सैनी,डॉ.अरविंद सैनी,सुधीर कुमार,घमंडी लाल,संजय कुमार, प्रदीप कुमार,मनोज,विशाल सैनी,शिवम सैनी,संदीप कुमार, अरविंद सैनी,रोहतास सैनी, विवेक सैनी,हरि प्रकाश सैनी, डॉ.संजय सिंह,डॉ.नरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

By DTI