रुड़की/हरिद्वार हर्षिता।दिनांक 19.11.2025 को रात्रि गस्त मे थाना क्षेत्र में गस्त कर रहे थे दौराने गस्त देसी तड़का के पास दो लड़के अपनी बुलेट से पटाखे छोड़ रहे थे जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा रोका तो उपरोक्त दोनों व्यक्ति पुलिसकर्मियों के साथ बहसबाजी कर आमद फसाद करने लगे।

जिन्हें समझाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं माने दोनों व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 170 BNSS के तहत कार्रवाई की गई

नाम पता आरोपी
1-शक्ति कुमार पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार।
2.हर्ष पटेल पुत्र सुनील पटेल निवासी ग्राम टोडा कल्याणपुर कोतवाली रोड की जनपद हरिद्वार।

पुलिस टीम

  1. Si चंद्र मोहन सिंह
  2. C अनिल शर्मा
  3. C तेजवीर सिंह राणा

By DTI