हरिद्वार हर्षिता।दिनांक 13/12/25 को सिडकुल पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग /शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान रावली महदूद जाने वाला रास्ते के पास से अभियुक्त राहुल सिंह को सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 622/25 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम राहुल सिंह पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त

- राहुल सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी जो मोहल्ला चाव मंडी गंगनहर जनपद हरिद्वार हाल पता मदन गिरी का मकान महादेवपुरम सिडकुल थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
बरामदगी का विवरण - बरामदगी रुपए 1180/ व सट्टा बुक पैन
पुलिस टीम
1- हेड कांस्टेबल 101 सुनील सैनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार। - कांस्टेबल 09 रोहित कुमार थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
