हरिद्वार | 16 जनवरी,हर्षिता।
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में है। ऑडियो-वीडियो के जरिए कथित ‘वीआईपी’ के नाम का खुलासा करने का दावा करने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर शुक्रवार को हरिद्वार के रोशनाबाद (शनाबाद) स्थित न्यायालय पहुंचीं। जहां उन्होंने जांच से जुड़ा अपना मोबाइल फोन कोर्ट में जमा कराया और साथ ही अपनी वॉयस सैंपल भी दिए।
📱 कोर्ट में जमा कराया वही मोबाइल
उर्मिला सनावर का दावा है कि कोर्ट में जमा कराया गया मोबाइल वही डिवाइस है, जिसमें अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े अहम साक्ष्य और ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। इन्हीं ऑडियो-वीडियो के सामने आने के बाद बहादराबाद और झबरेड़ा थाने में मुकदमे दर्ज किए गए थे। मामले की जांच कर रही एसआईटी उर्मिला से पूछताछ भी कर चुकी है।
⚖️ सुरेश राठौर कोर्ट में नहीं हो सके पेश
आज इस मामले में बीजेपी से निष्कासित ज्वालापुर के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को भी कोर्ट में पेश होना था, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते वह कोर्ट नहीं पहुंच सके।
🕉️ स्वामी दर्शन भारती के साथ पहुंचीं कोर्ट
रोशनाबाद कोर्ट में उर्मिला सनावर के साथ स्वामी दर्शन भारती भी मौजूद रहे। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। जांच से जुड़े दोनों मामलों की विवेचना कर रहे इंस्पेक्टर आर.के. सकलानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
🔍 ऑडियो-वीडियो से फिर गरमाया मामला
गौरतलब है कि इससे पहले उर्मिला सनावर ने खुद का और सुरेश राठौर से बातचीत से जुड़ा ऑडियो-वीडियो जारी किया था, जिसमें कथित तौर पर एक वीआईपी नेता का नाम सामने आने का दावा किया गया। इस खुलासे के बाद तीन साल से ठंडा पड़ा अंकिता भंडारी मर्डर केस अचानक फिर चर्चा में आ गया। राजनीतिक हलकों से लेकर सामाजिक संगठनों तक, पूरे उत्तराखंड में हलचल मच गई।
मामले के तूल पकड़ने पर बीजेपी संगठन और नेताओं को सफाई देनी पड़ी। अंततः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात कर मामले के कानूनी पहलुओं पर विचार किया और सीबीआई जांच की सिफारिश की।
🗣️ “अंकिता को मिला आधा न्याय” — उर्मिला
कोर्ट से बाहर निकलने के बाद उर्मिला सनावर ने कहा कि वह अंकिता भंडारी को पूरा न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि जिस डिवाइस में केस से जुड़े साक्ष्य हैं, उसे कोर्ट में जमा कर दिया गया है और वॉयस सैंपल भी दिए गए हैं।
“अभी अंकिता भंडारी को आधा न्याय मिला है। पूरा न्याय तब मिलेगा, जब उस वीआईपी का नाम पूरे उत्तराखंड की जनता के सामने आएगा। तभी अंकिता की आत्मा को शांति मिलेगी। मैं सिर्फ अंकिता के लिए न्याय चाहती हूं और इसके लिए जनता का विश्वास।”
— उर्मिला सनावर, अभिनेत्री

By DTI