रुड़की/हरिद्वार | 20 जनवरी 2026 हर्षिता। हरिद्वार जिले में पुलिस की छवि को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। रुड़की क्षेत्र के मंगलौर कोतवाली अंतर्गत लंढौरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक का कथित रूप से उगाही करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी महिपाल सैनी अन्य पुलिसकर्मियों के साथ टैंकरों से तेल निकालने वाले लोगों से कथित रूप से पैसों का लेनदेन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने त्वरित और कड़ा कदम उठाया।
एसएसपी ने प्रथम दृष्टया मामले को अनुशासनहीनता, भ्रष्ट आचरण और विभाग की छवि धूमिल करने वाला मानते हुए उपनिरीक्षक महिपाल सैनी को तत्काल प्रभाव से लंढौरा चौकी प्रभारी पद से हटाकर पुलिस लाइन रोशनाबाद लाइन हाजिर कर दिया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में भ्रष्टाचार, लापरवाही और गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त किसी भी पुलिसकर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
इस कड़े फैसले के बाद जिलेभर के पुलिस महकमे में हलचल तेज है। प्रशासन की यह कार्रवाई न सिर्फ दोषियों के लिए चेतावनी है, बल्कि ईमानदार पुलिसकर्मियों के मनोबल को भी मजबूती देने वाला संदेश मानी जा रही है।

By DTI