(परविंदर कौर)शहीद उधम सिंह जी की पुण्यतिथि के मौकै पर आज जालंधर शहीद उधम सिंह यूथ क्लब मॉडल हाउस की और से क्लब के प्रधान कुलविंदर सिंह हीरा एवं सदस्यों की ओर से
फूल माला अर्पण किए गये वही इस मौके पर कुलविंदर हीरा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि शहीद उधम सिंह जी ऐसे सूरमा थे जिन्होंने जलियांवाले बाग का बदला लंदन में जाकर लिया ऐसे सुरमें को हमारा शत् शत् प्रणाम आज इतिहास को याद रखना बेहद जरूरी है क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को यह पता होना चाहिए कि हमारे देश को आजाद करवाने के लिए उधम सिंह जी का कितना बड़ा योगदान दिया है हमें अपने घरों में अपने बच्चों को उधम सिंह जी के बारे में अवश्य बताना चाहिए ताकि हमारे बच्चों के हौसले हमेशा बुलंद रहे वही इस मौके शहीद उधम सिंह यूथ क्लब मॉडल हाउस जालंधर के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह हीरा, हल्का विधायक सुशील कुमार रिंकू ,उपाध्यक्ष गुरमेल सिंह मंजीत सिंह महासचिव दलविंदर सिंह धामी मंजीत सिंह थिंड, अमित सचदेवा गुरप्रीत सिंह धामी, आकाशदीप सेठी, सूरज नागपाल, दविंदर देव, बॉबी शर्मा एवं अन्य विशेष तौर पर मौजूद रहे

Exclusive.यूट्यूब चैनल पर महिलाओं की लाइव नीलामी,जानिए मामला

By DTI