डीटी आई न्यूज़।शनिवार दिनांक 07 ऑगस्ट को क्राइम कंट्रोल एंड रिसर्च आर्गेनाइजेशन (सी.सी.आर.ओ) के महाराष्ट्र यूनिट को पुने शहर से कुछ परिचित मित्रों एवं सामाजिक कार्यकर्ता का महाराष्ट्र में आए भीषण बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहयता के लिए गुहार लगाई थी. सी.सी.आर.ओ के वरिष्ठ राष्ट्रीय सलाहकार श्री हेमल मास्तर और उनके कानूनी सलाहकार एडवोकेट सत्यप्रकाश यादव ने अपने संपर्क में सभी लोगों के सामने महाराष्ट्र में आयी बाढ़ से पीड़ित लोगों की सहयता के लिए निवेदन किया.
सी.सी.आर.ओ के स्थानिक रीटेल एसोसिएशन से अच्छे संबंध के कारण आय.सी.कॉलोनी रीटेल एसोसिएशन के सदस्यों ने विनम्र पूर्वक दिल खोले के योगदान दिया. केवल 2 दिन में 2000 किलो अनाज, 200 किलो शक्कर, 100 किलो नमक, बिस्किट्स, पाइन का पानी इकठ्ठा कर लिया गया और सारी राहत सामग्री को मंगळवार को पुने शहर पहुंचाया गया. सामाग्री प्राप्त होते ही कुछ आय.टी. प्रोफेशनल और उनकी टीम के सदस्य राशन की कीट बनाने में लग गए.