देहरादून,डीटी आई न्यूज़।प्रशासनिक कार्यालय ccro में देहरादून जिले की बैठक का आयोजन किया गया ,संचालन नगर सचिव श्रीमती साक्षी जी द्वारा किया गया
बैठक का उद्देश्य संगठन को देहरादून में ओर मजबूती दिलाना था , बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल जी द्वारा की गई सभी सदस्यों व पद अधिकारीयों ने अपने अपने विचार रखे , जिसमे श्री r c uniyal जी ने सभी को अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए संबोधन किया उक्त बैठक में अतिथि श्री प्रशांत डोबरियाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ccro ने सभी को संगठन के उद्देश्यों से अवगत करवाया
एवं राष्ट्र के सभी राष्ट्र प्रेमियों से आव्हान किया की संगठन के साथ जुड़े कर समाज और देश हित में कार्य करें
अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान संगठन का उद्देश्य भारत में जागरूकता अभियान चला कर भारतीय समाज मे बढ रहे अपराध, अन्याय, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, उग्रवाद, नक्सली हिंसा , जातिवाद, भ्रूण हत्या , बाल श्रम , महिला उत्पीड़न , बाल विवाह , दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण, देह व्यापार, नशा व्यापार इत्यादि जैसे संगीन अपराधो को प्रशासन को सहायतार्थ होकर समाज से खत्म करना और देश में शान्ति, भाईचारा, एकता बनाए रखना । ओर साथ ही भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ती बलात्कार जैसी घटनाओं पर अंकुश लगे इसके लिए ccro द्वारा भारत के कौने-2 में महिलाओं को जागरूक कर उन्हें आत्मा सुरक्षा का ज्ञान ccro के self defence trainer द्वारा दिया जा रहा है
देश में सभी कार्य जो राष्ट्र हित, जन हित , देश हित ,रक्षा, सुरक्षा, के लिए किए जाने हैं हमारे उद्देश्य में विशेष रुप से सम्मिलित हैं ।

हमे जरूरत है, भारत के सभी गाँव, ब्लॉक, तहसील, जिला, प्रदेशो में अनुभवी नव युवक- युवती, पुरुष- महिलाओं की जो समाज कार्यों में रुचि रखते हों। यदि आपमें अन्याय हत्याचार अपराध एंव भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का साहस हो तो बढ़ाइए अपना कदम मौका देंगे हम । हमारे साथ जुड़े तथा बने सहारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगो का
हमारे देश को अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के हेतु सरकार व पुलिस विभाग को सहायता उपलब्ध करवाना हमारे संगठन की प्राथमिकता है
अगर आप हमारे संगठन के साथ जुड़ना या शाखा खोलना चाहते है ।
आप भारत के किसी भी राज्य , जिले , तहसील या गांव से है और हमारे साथ जुड़ना चाहते है तो हमे कॉल करे या join लिखकर हमे Whatsapp पर मेसेज करे हमारा प्रतिनिधि आपसे सम्पर्क करेगा। Call & Whatsapp :- 8433060607, 7409832549

भारत आइये मिलकर करें अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त भारत निर्माण अपना देश अपनी जिम्मेदारी ।

कार्यक्रम में श्री मनोज थपलियाल जी राष्ट्रीय सदस्य द्वारा सभी को संगठन में जुड़ने के लिए आवाहन किया , बैठक में जिला सह अध्यक्ष , लेफ्टनेंट कर्नल श्री रजनीश जी , जिला महा सचिव श्री योगेंद्र वर्मा जी , जिला उपाध्यक्ष श्री एच सी सभरवाल जी , नगर अध्यक्ष श्री हरि किशन यादव जी आदि गड़मान्य सदस्य मौजूद रहे ,

By DTI