रिखणीखाल प्रभुपाल सिंह रावत।आज सुबह चैड चैनपुर से वाया रामीसेरा- दुगड्डा कोटद्वार जाने वाली मोटर वाहन गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बस सुबह लगभग नौ बजे रामीसेरा नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।तीन चार आदमियों के गम्भीर घायल होने की खबर है बाकी अन्य लोगों को हल्की चोटें व खरोंच आयी है।दुर्घटना का कारण गाड़ी का स्टेयरिंग लाक होना बताया जा रहा है।गाड़ी पलट गयी है।यात्रियों में कोहराम मच गया।
दुर्घटना का कारण सड़क का खराब व गढ्ढे होना भी कहा जा रहा है।जैसा कि बार बार ये सड़क सुर्खियों में रहती है।घायलों को स्वास्थ्य लाभ के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल भेज दिया गया है।