हरिद्वार लक्ष्मी रावत । हरकी पैड़ी केम्प कार्यालय पर आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता प्रेम शर्मा के नेतृत्व में कर्नल अजय कोठियाल का जोरदार स्वागत किया गया प्रेम शर्मा ने कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने भस्टाचार से जनता को निजात दिलाई है । साथ ही दिल्ली की जनता को 200 यूनिड बिजली एवं पानी और भी बहुत सुविधा आम आदमी पार्टी की सरकार जनता लगातार दे रही है ।
विधानसभा उपाध्यक्ष अशोक कुमार कश्यप ने कहा उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी से बहुत उम्मीद लगाए बैठी है । हरिद्वार की जनता का कांग्रेस व भाजपा लगातार शोषण करती आई है । करोना काल में जनता को भाजपा सरकार ने नहीं बिजली बिल माफ किया नहीं कोई आर्थिक सहयता जनता या व्यापारी भाइयो नहीं मिली जल्दी ही जनता के आशीर्वाद से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है । स्वागत करने वालो में राहुल अग्रवाल किशन ठाकुर विक्की कुमार अजय शर्मा साहूकार सिंह बृजगोपाल राजाराम सैनी रामकुमार रामगोपाल हरि ओम प्रेम कुमार राजेश अग्रवाल सुनील अग्रवाल सूरज सिंह आदि शामिल रहे ।