भगवानपुर,इमरान देशभक्त। भगवानपुर के गांव मोलना में बसपा नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री सुबोध राकेश का मुख्य अतिथि के रूप में गर्मजोशी से उनका ढोल नगाड़ों व फूल मालाएँ पहनाकर जोरदार स्वागत किया।अपने संबोधन में सुबोध राकेश ने कहा की पहले से कहीं जादा बढचढ कर लोगों में उत्साह है और आने वाले विधानसभा चुनाव में आप सभी अपने भाई व बेटे और बहुजन समाज पार्टी का साथ देंगे।इस दौरान पूर्व मंत्री सुबोध राकेश ने कहा कि मैं आज अपने सभी युवा भाइयों को देख रहा हूँ सभी युवा बेरोजगार घूम रहे हैं,

जिसकी जिम्मेदार भगवानपुर विधानसभा के जनप्रतिनिधि है। अगर आपको जीवन में आगे बढना है तो आप सभी लोगों अपने भाई और बेटे को अपना प्यार और आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे,जो भी रोजगार,विकास एवं निर्माण कार्य आपके होंगे उन्हें सबसे पहले पूरा करने का काम किया जाएगा।इस दौरान अवनीश कुमार,दीपक,चंद्रपाल, जोगिंदर,नितिन नौटियाल,डॉ.प्रवेश,देवदत्त, मिथुन,राहुल,नीटू,नरपत सिंह, कुलबीर,विपिन,माईचंद,
मांगेराम प्रधान,शिवकुमार त्यागी,रमेश त्यागी,राजू,पोपिन, परविंदर,सुमेर चंद,दीपक भारती,अमर सिंह,सुधीर, रजनीश,सोनू,कमल सिंह, विनोद मिस्त्री,यादव सिंह, सचिन,नकली राम,राजपाल, सुरेश,नाथीराम,गुरमीत सिंह, मुकेश,हरपाल,पवन,राजकुमार, राजेंद्र,अंकित,हरभजन,रोहित, सोनू,प्रभात,ऋषिपाल,गोविंद, रविंदर,महानंद,डॉ.सतीश,बबलू प्रधान,विनय त्यागी,पप्पू भंते,अंकित त्यागी,रामगोपाल, मोनू,देवी चंद,राजन,धर्मदास, मोहित आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।