देहरादून गगन नामदेव। पिछले पांच दिन से हरक सिंह रावत को इंतजार, एहसास करा कर क्या आज 2:00 बजे कांग्रेस करा रही हैं हरक सिंह की कांग्रेस में वापसी सूत्र बताते हैं कि आखिरकार हरक सिंह रावत को कह दिया गया है कि आज 2:00 बजे उनकी जॉइनिंग की जाएगी हालांकि जब तक जॉइनिंग हो ना जाये तब तक कुछ भी औपचारिक नहीं है लेकिन सूत्र बताते हैं कि हरक और उनकी बहू अनुकृति गुसाईं आज कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं और बहू अनुकृति गुसाई को कांग्रेस टिकट दे रही है !

आपको बता दें हरक सिंह रावत की जॉइनिंग को लेकर हरीश रावत ने बैरियर लगा दिया था लेकिन अब जाकर वह बैरियर हट पाया
आपको बता दें कॉंग्रेस जोइनिंग में समय लगा रही थी तो हरक सिंह रावत बीजेपी के बड़े नेताओं के भी संपर्क में थे हालांकि वहां पर भी उनकी बात नहीं बन पा रही थी !

By DTI