हरिद्वार गगन नामदेव। उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ अवैध शराब आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदि के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में टीमें नियुक्त की गई जिस क्रम में थाना कनखल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चलाए गए अवैध सट्टा एवं मादक पदार्थ आदि की रोकथाम हेतु वह उसके विरुद्ध निरोधात्मक अभियान लगातार जारी रखते हुए दिनांक 20-01-2022 की रात्रि अवैध शराब सट्टा आदि की छापेमारी करते हुए 1- अभियुक्त वाजिद अली पुत्र मीर हशन नि0 जामा मस्जिद बाली गली बहादरा बाद जनपद हरिद्वार को एसएम डाई वर्जन जगजीतपुर से 94 पव्वे अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेट मार का गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 39 /2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया 2- अभियुक्त सिद्धार्थ उर्फ सिद्धू पुत्र पदम कांत निवासी बाल्मीकि बस्ती थाना कनखल हरिद्वार को एक अवैध चाकू के साथ बाल्मिकी बस्ती थाना कनखल से गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 40 / 22 धारा 4/25 आम्स अधिनियम पंजीकृत किया गया पुलिस टीम में उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार , कॉन्स्टेबल बिक्टेश्वर, रविंद्र तोमर, नितिन, संतोष रावत आदि मौजूद रहे !

By DTI