
गूगल मीट के माध्यम से बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश की

हरिद्वार गगन नामदेव। आज 26 जनवरी को भारत का 73 वां गणतंत्र दिवस इमली खेड़ा स्थित कौशिक पब्लिक स्कूल हरिद्वार में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

जिसमे सर्वप्रथम ईश्वर,सरस्वती वंदना के साथ अन्य गतिविधियों का शुभारंभ किया गया। गणतंत्र दिवस की इस पावन बेला पर विद्यालय में बच्चों के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन ऑनलाइन किया गया। सभी बच्चों ने गूगल मीट के माध्यम से अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत बच्चों को विद्यालय में न बुला कर ऑनलाइन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। परन्तु सभी स्टाफ मेम्बर्स ने उपस्थित रहकर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुखवीर सिंह ने सभी अध्यापकों व स्टाफ ने अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्यालय की प्राचीर पर ध्वजारोहण किया और सभी ने राष्ट्रगान गाया।साथ ही विद्यालय समन्वयक पूजा प्रधान और शैक्षणिक प्रमुख वंदना भारद्वाज ने सभी को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक मुकेश कौशिक एवं प्रबंधक कनिका कौशिक ने सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर देश प्रेम की अनूठी भावना हम सभी के मन में होती है। आज का यह दिन स्वाभाविक रूप से बहुत गर्व एवं उत्साह का दिन है और साथ में उन सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का भी दिन है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व बलिदान दिया इसी कारण आज हम एक स्वतंत्र वातावरण में रह पा रहे हैं।
अंत में गूगल मीट के माध्यम से बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए 73 वें गणतंत्र दिवस का समापन किया गया।


