
हरिद्वार गगन नामदेव की रिपोर्ट जवालापुर वार्ड 32 के पार्षद अनुज सिंह पर एक संत सहित क्षेत्रवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र के पार्षद शोशल मीडिया के माध्यम से क्षेत्र के कुछ युवाओं के बारे में गलत अफवाहें उड़ा कर उन्हें व उनके परिजनों को बदनाम करने की कोशिश कर रहें है !

बता चले कि हमेशा से चर्चाओं में रहने वाले पार्षद के खिलाफ क्षेत्रवासी अब मुखर होकर बोल रहे हैं यही नही कल मंगलवार को उन्होंने अपने फोन से नाथ नगर गली न .3 शिव मंदिर के एक संत खेमनाथ योगी को भी धमकी दे डाली संत ने आज मीडिया के सामने पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए, क्षेत्रवासियों का कहना है की पार्षद अनुज सिंह देर रात्रि तक लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते रहते हैं यह कोई पहला मामला नहीं है अनुज सिंह पहले भी बहुत विषय को लेकर चर्चाओं में रहे हैं !


