हरिद्वार गगन नामदेव।हरिद्वार विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने आज नामांकन से पूर्व गंगा पूजन कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात नामांकन दाखिल किया
उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसको लेकर सभी पार्टियों के प्रत्यशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर लिए है। कांग्रेस हाईकमान ने हरिद्वार विधानसभा से पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को प्रत्याशी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।

आज सतपाल ब्रह्मचारी ने समर्थकों के साथ हर की पौड़ी पहुंच नामंकन से पूर्व गंगा पूजन कर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया तत्पश्चात कलेक्ट्रेट रोशनाबाद पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ हरिद्वार की महापौर अनिता शर्मा भी मौजूद रही । नामांकन से पूर्व बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने पहुँचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। उसके बाद सतपाल ब्रह्मचारी ने अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन करने के बाद ब्रह्मचारी ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा सीट पर चार बार से बीजेपी के विधायक मदन कौशिक ने कोई भी ऐसा विकास का कार्य नहीं किया जिसकी वजह से वह जनता के बीच जाकर वोट मांग सकें उन्होंने सिर्फ एक ही काम किया है शहर को नशा बाटने का हाईकमान ने जिस विश्वास से मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है हरिद्वार की जनता का आशीर्वाद रहा तो मैं हरिद्वार के जो दो बड़े मुद्दे हैं एक नशा और दूसरा बेरोजगारी इन्हीं दोनों मुद्दों को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं आज नामंकन दाखिल हो गया है कल से क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज किया जाएगा।इस अवसर पर कांग्रेस के अनेक युवा व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे !

By DTI