हरिद्वार गगन नामदेव ।आज उत्तरी हरिद्वार व मध्य हरिद्वार स्तिथ अनुराग पैलेस में हरिद्वार पहुँचे छोटे पर्दे के कलाकार और जूनियर देवानंद के नाम से प्रसिद्ध किशोर भानुशाली ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में हरिद्वार पहुंच कर प्रचार शुरू कर दिया है। हरिद्वार पहुंचकर आज उन्होंने मदन कौशिक का चुनाव प्रचार किया। वे यहां की 11 विधानसभा सीटों पर जाकर धामी सरकार के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करेंगे।


बताते चले कि आज अनुराग पैलेस में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई इसे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक द्वारा संबोधित किया गया बैठक का संचालन वीरेंद्र गुप्ता ,महामंत्री मंडल और सिद्धार्थ कौशिक ने मिलकर किया बैठक में अनिल कुमार, प्रमोद,जिला महामंत्री विकास तिवारी, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अन्नू कक्कड, कामनी सढ़ाना, संजना शर्मा, श्यामल ,अभिनव वशिष्ट, राजेंद्र पटेल, एजाज हसन ,विक्की शर्मा ,सरिता सिंह ,गौरव भाटिया आदि सभी पार्षद व सभी वार्डों के अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी सभी मोर्चों की कार्यकारिणी मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे !

इस मौके पर यहां ज्वालापुर स्थित अनुराग पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में जूनियर देवानंद ने अपनी प्रस्तुति दी। मूलतः गुजरात के रहने वाले किशोर भानुशाली उर्फ जूनियर देवानंद हरिद्वार के बाद खटीमा जाकर प्रचार करेंगे।

By DTI